मंगेतर ने युवती की फोटो से की छेड़छाड़
दहेज में स्कॉर्पियो न मिलने से है नाराज
मेरठ। फलावदा में एक युवती के साथ शर्मनाक घटना सामने आई है। युवती के मंगेतर ने दहेज में स्कॉर्पियो न मिलने पर एआई का इस्तेमाल कर उसकी फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया।
एक महीने पहले फलावदा की रहने वाली युवती की मंगनी खतौली के मोहल्ला भाटिया डेरी भूड़ निवासी समीर से हुई थी। मंगनी में युवती के परिवार ने 5 लाख रुपए खर्च किए। निकाह का समय आने पर समीर और उसके पिता सलीम ने नई स्कॉर्पियो कार, 21 लाख रुपए नकद और 11 तोला सोने की मांग कर दी।परिवार के इनकार करने पर समीर ने शादी से मना कर दिया। इतना ही नहीं, उसने युवती की फोटो को एआई से एडिट कर एक अन्य युवक के साथ अश्लील फोटो बनाकर वायरल कर दिए।पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। परिवार न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment