उत्तराखंड में  हेलिकॉप्टर क्रैश में  बरेली की मां-बेटी समेत 6 की मौत

250 मीटर गहरी खाई में गिरा, सभी गंगोत्री जा रहे थे

उत्तरकाशी,एजेंसी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी हैं। हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हुआ।

हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था।जहां हादसा हुआ, उस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2600 मीटर है। यह पहाड़ी इलाका है। ऐसे में पुलिस और SDRF की टीम रस्सी के सहारे घटनास्थल तक पहुंचीं।करीब 3 घंटे रेस्क्यू के बाद सभी को बाहर निकाला। 5 महिला पर्यटकों और पायलट की मौके पर मौत हो गई। सिर्फ एक पुरुष जीवित है, जिसे रेस्क्यू कर एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश AIIMS भेजा गया है।हादसे के बाद उत्तरकाशी में केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा रोक दी गई। तीनों हेलीपैड- गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भरेंगे।

देहरादून के सहस्त्रधारा से हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। पर्यटकों को खरसाली हेलीपैड पर छोड़ दिया। इसके बाद खरसाली हेलीपैड से गंगोत्री के लिए दूसरे पर्यटकों को लेकर हर्षिल हेलीपैड की उड़ान भरी। अचानक खराब मौसम के बीच हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया।थोड़ी देर बाद सुबह 9 बजे गंगनानी नागराजा मंदिर के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। गंगनानी नागराजा मंदिर जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर है। यहां रेस्क्यू टीम को पहुंचने में एक से सवा घंटा लग गया।

250 मीटर खाई में गिरा था हेलिकॉप्टर

हादसे के बाद SDRF टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि हेलिकॉप्टर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरा था। टीम ने घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया। एक घंटे से ज्यादा वक्त के बाद टीम घटनास्थल तक पहुंच पाई। इसके बाद सबसे पहले घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। बाद में शवों को बाहर लाया गया।

बरेली की केमिकल इंजीनियर बेटी और मां की मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश में बरेली के आलमगिरी गंज निवासी राधा अग्रवाल और उनकी बेटी रुचि अग्रवाल की मौत हुई है। राधा के पोते उमंग अग्रवाल सर्राफ की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया- ताई राधा बेटी और अन्य साथियों के साथ चारधाम यात्रा के लिए निकली थीं।राधा अग्रवाल अपनी बेटी रुचि के पास अभी मुंबई के पावई में रहती थीं। राधा अग्रवाल की उम्र 79 साल थीं, उनके पति का निधन 2021 में हुआ था। बेटी रुचि केमिकल इंजीनियर थीं और उनके पति भी केमिकल इंजीनियर हैं। बरेली में राधा के देवर-देवरानी रहते हैं।

एएआईबी हादसे की जांच करेगी

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) हादसे की जांच करेगी। Bell-VT-QXF हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन का होता है। सूत्रों के मुताबिक, मौसम खराब होने के चलते हादसा हुआ। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।

भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) की वेबसाइट के अनुसार, एरोट्रांस कंपनी के पास दो बेल (Bell) हेलिकॉप्टर और एक सेसना (Cessna) हेलिकॉप्टर हैं। यह सिविल एविएशन मंत्रालय के अधीन आते हैं। AAIB ही इसकी जांच के लिए जिम्मेदार है।

चारधाम रूट पर आंधी-बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा रूट पर कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले भी गिरे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts