शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 6.58 लाख की ठगी

साइबर अपराधियों ने गुरुग्राम की एक्सेंचर कंपनी के एसोसिएट मैनेजर को बनाया शिकार

मेरठ। भारत अभी तक साइबर ठगो पर शिकंजा नहीं पाया है। आए दिन कोई न कोई साबर ठगों का शिकार हो रहा है। साइबर ठगों ने सिविल लाइन क्षेत्र के एक निवासी जो गुरूग्राम में एक्सेंजर कंपनी में बतौर एसोसिएट मैनेजर के पद है। उसने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर  6.58 लाख की ठगी कर डाली है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है। 

जगन्नाथपुरी निवासी अभिनव सक्सेना गुरुग्राम की एक्सेंचर कंपनी में एसोसिएट मैनेजर हैं। फिलहाल वह घर पर रहकर ही काम करते हैं। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर किसी ग्रुप के माध्यम से उनकी जान-पहचान जयकुमार नाम के युवक से हुई। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर चैट और कॉल के माध्यम से बातें होने लगी। जयकुमार ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में आने के लिए कहा। जयकुमार ने उदायन गुप्ता नाम के ब्रोकर के बारे में बताया और बात करने के लिए उसका मोबाइल नंबर दिया। उदायन गुप्ता से बात हुई तो उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए कहा। शुरुआत में 10 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। 26 फरवरी 2025 को जयकुमार और उदायन गुप्ता के कहने पर एक बैंक खाते में दो लाख रुपये, तीन मार्च को 76,500 रुपये, 6 मार्च को 7,99,590 रुपये ट्रांसफर किए। बीच-बीच में ये लोग मुनाफे के रूप में कुछ रकम देते रहे। कई महीने तक मुनाफे के पैसे देने के बाद आरोपियों ने 10 लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा। शक होने पर अभिनव सक्सेना ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। अभिनव सक्सेना के मुताबिक आरोपियों ने 10.86 लाख रुपये जमा कराए और 4.28 लाख रुपये मुनाफे के रूप में दिए। 6.58 लाख रुपये हड़प लिए। अभिनव सक्सेना ने बैंक से लोन लेकर भी कुछ रकम आरोपियों के बताए खाते में ट्रांसफर की थी। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts