सिपाही के पैन कार्ड का इस्तेमाल कर  2.51 करोड़ का लेनदेन कर डाली
 

आयकर विभाग से आए नोटिस तो धोखाधड़ी का पता चला

 सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

मेरठ। थाना सिविल लाइन थाने में तैनात एक सिपाही के पैन कार्ड का किसी ने इस्तेमाल कर 2.51 करोड़ का लेनदेन कर डाला । सिपाही को उस समय मालूम हुआ तब उसके पास इनकमटैक्स का नोटिस आया तो उसके होश उड़ गये। वहीं सिपाही ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने आरए इंटरप्राइजेज नाम की फर्म के साथ 2,51,56,852 रुपये का लेनदेन किया। आयकर विभाग से नोटिस आए तो उन्हें इस लेनदेन की जानकारी हुई। उनका किसी भी फर्म से कोई संबंध नहीं है। किसी ने धोखाधड़ी से उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत की थी। विवेचक ने जांच रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट प्रेषित कर दी थी। अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिपाही के पूरे खाते की जानकारी की मांगी गई है। जिस फर्म से लेनदेन किया गया है उसकी पूरी जानकारी मांगी गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts