नींद की झपकी बनी काल

डॉक्टर, पत्नी, बेटा-बेटी समेत परिवार के 6 की मौत
जालौन में हाईवे पर ट्रक से टकराई कार
जालौन।जालौन में बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। फिर ट्रक खाई में पलट गया। हादसे में डॉक्टर समेत परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 2 गंभीर घायल हैं। मृतकों में डॉक्टर पति-पत्नी और बेटा-बेटी भी शामिल हैं। परिवार बहराइच के मोतीपुर से बेंगलुरु जा रहा था।
हादसा बुधवार सुबह 5:30 बजे नेशनल हाईवे -27 पर गिरथान गांव के पास हुआ। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर लोगों को बाहर निकाला। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- हादसे के बाद हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा तो कार में लोग फंसे हुए थे। वे सीट में बुरी तरह से चिपके हुए थे। उन्हें निकालने की हर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
थोड़ी देर बाद एट थाना पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटा। इसके बाद सभी 8 लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें से 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 3 घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर सभी घायलों को कानपुर रेफर किया गया। रास्ते में बच्ची मानवी की भी मौत हो गई।
हादसे में डॉक्टर ब्रजेश, उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अत्ताशय, बेटी मानवी, साली संगीता और उनकी बेटी सिद्दीका की मौत हुई है। संगीता के पति अंकित, ब्रजेश की बेटी मंदा घायल हैं।

बेंगलुरु में अपना अस्पताल बनवा रहे थे बृजेश

मृतक ब्रजेश बहराइच के मोतीपुर के एकघरा गांव के रहने वाले थे। वो पेशे से डॉक्टर थे। वहीं बेंगलुरु में अपना निजी अस्पताल बनावा रहे थे। ब्रजेश परिवार के अकेले लड़के थे। घर पर सिर्फ इनकी बुजुर्ग मां हैं, जिन्हें हादसे की जानकारी नहीं दी गई है। मृतक के कोई अन्य भाई बहन नहीं थे।

वहीं घायल अंकित थाना खैरी घाट इलाके के वैवाहि गांव के रहने वाले थे। वो इलाके के निजी स्कूल मॉर्निंग बेल्स में शिक्षक के पद पर तैनात थे। ये लोग मंगलवार की रात सात बजे घर से बेंगलुरु जाने के लिए निकले थे।
झपकी आने से हुआ हादसा
कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा कार चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts