फर्नीचर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी
घर में भेजी दो चिट्ठियां, 24 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
मेरठ।फर्नीचर व्यापारी को डाक से चिट्टी भेजकर 50 लाख रुपयों की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी ने फर्नीचर व्यापारी को लेटर डाला। उसमें लिखा कि 50 लाख रुपए भेज दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा चौकी निवासी फजलुर्रहमान ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। पत्र में पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीओ कोतवाली के निर्देशन में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू हुई। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसके आधार पर आरोपी की पहचान कर सकी। आरोपी की पहचान नसीर अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने पीड़ित से इसकी पहचान कराई। इसके बाद उसे खत्ता रोड से अरेस्ट कर लिया।
फर्नीचर व्यापारी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से धमकी भरे दो पत्र भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगने तथा न देने व पुलिस को बताने पर गोली मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment