4 करोड़ का कॉपर लूटने वाला बदमाश और एनकाउंटर में ढेर 

  पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया 

कौशांबी। ट्रेलर ड्राइवर का मर्डर करने के बाद 4 करोड रुपए का कॉपर लूट कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पता चला कि पांच लोग कॉपर बेचने की तैयारी में है, पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 

कौशांबी पुलिस ने शुक्रवार की रात प्रयागराज- कौशांबी हाईवे पर ट्रेलर ड्राइवर अजमेर निवासी 40 वर्षीय साबरमन मीणा की अपने साथी के साथ हत्या कर 4 करोड रुपए का कॉपर लूटने वाले बदमाश संतोष उर्फ राजू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।यह मुठभेड़ उस समय हुई जब शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पांच लोग कॉपर बेचने की तैयारी में है। पुलिस ने बताएं गए स्थान पर पहुंचकर पांच लोगों की घेराबंदी कर ली और कार सवार संतोष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में मुख्य आरोपी संतोष ने ट्रेलर ड्राइवर की हत्या कर कॉपर लूटने का जुर्म कबूल कर लिया। संतोष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद मर्डर में इस्तेमाल की गई पिस्टल उसने झाड़ियां में फेंक दी थी।पुलिस पिस्टल की बरामद की को लेकर जब संतोष को झाड़ियां की तरफ लेकर गई तो संतोष ने झाड़ियां में छिपाई गई पिस्टल को निकाल कर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाश की गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बच्चे एसएचओ कोखराज चंद्र भूषण मौर्य की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई, दरोगा मनीष भी इस दौरान बाल बाल बच गए। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने संतोष को जब तीन गोलियां मारी तो वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, अस्पताल ले जाएं गए संतोष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष के पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts