21 मई को शास्त्री नगर के सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे

 आरटीआई  कार्यकर्ता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप 
मेरठ। सुप्रीम कोर्ट के सेंट्रल मार्केट के कॉम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद यहां के व्यापारी परेशान हैं। रविवार की दोपहर को शास्त्री नगर के सभी व्यापारिक संगठनों की हुई बैठक में आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना द्वारा सेंट्रल मार्केट व अन्य बाजारों के व्यापारियों से ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इसके विरोध में 21 मई दिन मंगलवार को शास्त्री नगर के सभी व्यापारिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
बैठक में सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने कहा कि जब तक व्यापारियों को उचित न्याय नहीं मिलता, तब तक जागृति विहार व शास्त्री नगर के सभी व्यापारियों से अपील है कि वे सुबह साढ़े दस बजे सेंट्रल मार्केट पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। व्यापारी नेता किशोर वाधवा व अन्य व्यापारी नेताओं ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होकर इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने के लिए मदद करें। उन्होंने संयुक्त व्यापार संघ, शास्त्रीनगर के सभी व्यापारी संगठन, मेरठ बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, सफाई कर्मचारी यूनियन, आईएमए, किसान मोर्चा के सभी संगठन, सभी छात्र संगठन, मेरठ बुलियन एसोसिएशन व अन्य संगठनों से भी सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों के साथ खड़े रहने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts