शातिर चोर 

 चार करोड़ के 20  ट्रक किराए पर लेकर आठ सौ किलोमीटर दूर नागपुर में कबाडी को बेच देता था  

सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रक मालिकों से एक माह के भाड़े पर लेता ट्रक 

 सोमभ्रद ,एजेंसी। शाॅट कट तरीके से लोगों नये नये आइडिया लगा रहे है। एक चोर ने कमाई करने के लिए नया तरीका निकाला। सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रक के मालिकों को अपने जाल में फंसा कर ट्रक को एक माह के लिए किराए पर लेकर उन्हें आठ किलोमीटर दूर कबाडी मात्र पांच लाख रूपये में बेच देता था। पुलिस ने ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जिसने चार करोड़ के बीस ट्रक को किराए पर लेकर नागपुर में बैठे एक कबाडी को बेच दिया। अब सोनभ्रद पुलिस पकडे़ गये चोर से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी के ऊपर झांसी, प्रयागराज, कानपुर देहात, सोनभद्र और मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 गत  31 मार्च को राबर्ट्सगंज कोतवाली निवासी राकेश पाठक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके चार ट्रकों को किराए पर अभिषेक यादव पुत्र रहीश यादव निवासी ग्राम नरिया थाना ओरछा, जिला निवाड़ी, मध्य प्रदेश द्वारा लिया गया था। हर महीने ढाई लाख देने की शर्त पर ट्रक दिए गए थे. लेकिन पैसा और गाड़ी दोनों नहीं दी गई. अभिषेक यादव फोन नहीं उठा रहा है।

पुलिस ने राकेश पाठक की तहरीर पर काम करना शुरू किया। जांच में सामने आया कि अभिषेक यादव फेसबुक पर जाल फैला कर और दलालों के माध्यम से ऐसे कमजोर ट्रक मालिकों से संपर्क करता था जो ट्रक को चलान में असमर्थ थे। ऐसे ट्रक मालिकों से हर महीने ढाई लाख रुपए की शर्त पर उनसे ट्रक ले लेता और फिर गायब हो जाता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अभिषेक यादव ने चार करोड़ रुपए कीमत के 20 ट्रकों को नागपुर महाराष्ट्र के कबाड़ी शफीक उर्फ चक्की को बेचा था। शरीफ टेकानाका न. 8, सर्विस रोड भंडारा जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। जिसे आरोपियों ने पांच-पांच लाख रुपए की कीमत में सभी ट्रकों को बेच दिया। अभिषेक यादव के खिलाफ यूपी के कानपुर देहात, प्रयागराज, झांसी, सोनभद्र और मध्य प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ हर्ष पांडे ने बताया कि 31 मार्च 2025 को राकेश पाठक निवासी राबर्ट्सगंज ने लिखाया केस दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इसमें अन्य वांछित लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts