2047 में भारत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग हो जाएगा -डा. प्रवेश
विकसित भारत 2047 पर संगोष्ठी का आयोजन
मेरठ। सीसीएसयू के शारीरिक शिक्षा विभाग में विकसित भारत 2047 विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई इसमें ,मुख्य वक्ता डॉ प्रवेश चौधरी राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद जवाहरलाल नेहरू विवि ने कहा आजादी के वर्ष में चिंतन की आवश्यकता है हम कहां पहुंचे और कहां पहुंचेगी। 2047 में भारत में सबसे ज्यादा युवा वर्ग हो जाएगा। उन्होंने कहा युवा किसी भी देश के विकास का पहिया है युवाओं से ही देश विकसित समर्थ संस्कृति बरकरार रखना है। मेरठ क्रांतिकारी धारा है 1857 का विद्रोह युवाओं के हाथों में ही था युवाओं को सही दिशा देना यह आवश्यक है। भारत खेलों में भी सबसे ज्यादा युवा खिलाड़ी बना रहा है। एप्पल जैसी कंपनी में भी 35% युवा भारतीय कार्य कर रहे हैं विवेकानंद जैसे युवा पूरे भारतवर्ष में भारत को एक नई पहचान दी। युवाओं के माध्यम से ही देश समाज में परिवर्तन किया जा सकता है भारत को आने वाले समय में मजबूत बनाना है तो युवाओं को आगे आना पड़ेगा और जिम्मेवारी लेनी पड़ेगी भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए युवा शक्ति को योगदान देना पड़ेगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो राकेश शर्मा डीन एजुकेशन द्वारा बताया गया कि आने वाले समय युवाओं के लिए चुनौती पूर्ण वातावरण पैदा करेगा सरकार की तरफ से विभिन्न सुविधाएं युवाओं को दी जा रही है आने वाले समय में युवाओं को skilled होना पड़ेगा अगर भारत विश्व में श्रेष्ठ बनाना है। मिलने वाली सुविधाओं में हमें देखना चाहिए कि हम इन सुविधाओं के बदले समाज को क्या दे रहे हैं युवाओं का यह फर्ज है की आने वाले समाज को एक आदर्श प्रदान करें।
शारीरिक शिक्षा विभाग के कोआर्डिनेटर डॉ प्रवीण कुमार द्वारा कहा गया जीस और जवानी चलती है उसे और जमाना चलता है किसी भी राष्ट्र की उन्नति अर्थव्यवस्था सुरक्षा संस्कृति देश के युवाओं के हाथों में होती है 2047 राष्ट्र की स्वतंत्रता की शताब्दी वर्ष है युवा राष्ट्र का भविष्य है परंतु राष्ट्र को समृद्ध बनाने में युवा जोश और उत्साह को सही दिशा निर्देश देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के पश्चात MPED अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा परीक्षा के लिए पेन शुभकामनाओं सहित दिया गया। कार्यक्रम का संयोजक व संचालन डॉ प्रवीण कुमार कोऑर्डिनेटर फिजिकल एजुकेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर वर्षा गौतम डॉक्टर दाऊ दयाल यादव आदित्य कुमार करण सिंह अंकुश कुमार गगन सोंम संदीप रंधावा ध्रुव गोस्वामी शिवम गुप्ता एवं विभाग की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment