विद्यार्थियों ने डोज़ों कराटे चैंपियनशिप 2025 में जीते मैडल

मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन स्कोलर्स व् अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर से  खेल मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। अमेरिकन स्कोलर्स व् अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल के छात्र-छात्राओं ने डोज़ों कराटे चैंपियनशिप 2025 में मैडल जीते।

अमेरिकन स्कोलर्स व् अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल के 15 छात्र-छात्राओं ने – स्वर्ण पदक, 23 छात्र-छात्राओं ने – रजत पदक एवं 22 छात्र-छात्राओं ने – कांस्य पदक जीते । प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में  अनुज तोमर व  अतुल कश्यप का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत, मार्गदर्शन व समर्पण ने इन विद्यार्थियों को इस स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अमेरिकन ग्रुप के डायरेक्टर  विक्रम प्रकाश लांबा  ने हर्ष व्यक्त  किया। कहा कि“हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल अकादमिक स्तर पर, बल्कि खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कराटे जैसे अनुशासनात्मक खेल से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन, और आत्म-रक्षा की भावना का विकास होता है। स्कूल में खेलों को पढ़ाई के समान महत्व दिया जाता है और हम निरंतर ऐसे अवसर प्रदान करने का प्रयास करते हैं जिससे बच्चे अपनी रुचियों और प्रतिभाओं को पहचान सके |”

स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने भी सभी बच्चों को भविष्य में अग्रसर होने की प्रेरणा शुभकामनाये दी | उन्होंने बताया कि अमेरिकन स्कोलर्स व् अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल ने हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी है। स्कूल में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया है, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा नियमित प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं व प्रोत्साहन की नीति अपनाई जाती है। छात्रों की इस उपलब्धि से प्रेरित होकर स्कूल प्रबंधन भविष्य में और भी अधिक खेल सुविधाएं प्रदान करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts