राजनीति प्रबंधन के क्षेत्र में है असीमित संभावनाएं

- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में प्रबंधन के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन 

- बिजनेस कंसल्टेंट और एबीपी न्यूज एक्स के विशेष विश्लेषक एके मिश्रा ने बताए करियर के नए अवसर

मेरठ। राजनीति प्रबंधन के क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में बिजनेस कंसल्टेंट और एबीपी न्यूज एक्स के विशेष विश्लेषक एके मिश्रा ने कहा कि राजनीति प्रबंधन के क्षेत्र में छात्रों के लिए मल्टी बिलियन डॉलर व्यापार में करियर निर्माण का अवसर मौजूद है।छात्रों के लिए खुला

आईआईएमटी विश्वविद्यालय और आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से प्रबंधन के छात्रों के लिए मल्टी बिलियन डॉलर ग्लोबल पॉलिटिकल मार्केट में करियर की संभावनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के मुख्य सभागार में आयोजित कार्यशाला में बीकॉम, बीबीए और एमबीए के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यशाला में  बिजनेस कंसल्टेंट और एबीपी न्यूज एक्स के विशेष विश्लेषक एके मिश्रा ने राजनीतिक नेताओं के लिए एक अभियान सलाहकार के महत्व को समझाते हुए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय तक इसकी पहुंच के बारे में जानकारी दी। एके मिश्रा ने राजनीति प्रबंधन में चुनाव अभियान की रूपरेखा, चुनावी बजट तैयार करने और जनसंपर्क आदि की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में डीन करीकुलर एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह ने भी छात्रों को पारंपरिक करियर के अलावा नए अवसरों में सफलता तलाशने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts