सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी,अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल का शोभित विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत
मेरठ । शोभित विश्वविद्यालय,को अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग की दिशा में एक ओर नई उपलब्धि की ओर कदम उठाया है, जब अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के परिसर में पधारा। इस प्रतिनिधिमंडल में सुश्री एडिथ गौटियर, निदेशक – अंतरराष्ट्रीय प्रवेश, एवं श्री आशीष राय, वरिष्ठ प्रबंधक – अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साझेदारी, उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दोनों संस्थानों के मध्य भावी अकादमिक साझेदारी को लेकर सार्थक और विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। चर्चा का केंद्र बिंदु संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं की संभावनाओं, आधुनिक और वैश्विक मांग के अनुरूप शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के सह-विकास, तथा व्यवसाय प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर विज्ञान जैसे क्षेत्रों में क्षमतावर्धन के संयुक्त प्रयासों पर रहा। इसके अतिरिक्त, छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय विनिमय कार्यक्रमों, वैश्विक इंटर्नशिप्स और को-क्रिएटिव शिक्षण पद्धतियों पर भी चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय की अधोसंरचना, अकादमिक नवाचारों और वैश्विक दृष्टिकोण की सराहना की।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. के. त्यागी ने कहा,“शोभित विश्वविद्यालय का सदैव प्रयास रहा है कि हम अपने छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा, शोध और नवाचार के अवसर प्रदान करें। सेक्रेड हार्ट यूनिवर्सिटी के साथ प्रस्तावित साझेदारी इसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह सहयोग न केवल अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा, बल्कि छात्रों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने हेतु आवश्यक कौशल और दृष्टिकोण भी प्रदान करेगा।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में विश्वविद्यालय की ओर से डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार गुप्ता, कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशक डॉ. निधि त्यागी, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, एवं अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।शोभित विश्वविद्यालय के इस प्रयास से न केवल अकादमिक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बल मिलेगा, बल्कि यह साझेदारी शोध, नवाचार एवं उद्यमिता को भी एक नई दिशा देगी।
No comments:
Post a Comment