संजय मीणा ने मेडा वीसी का संभाला कार्यभार 

 बोले शहर का विकास उनकी उच्च प्राथमिकता 

 मेरठ । मेरठ विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त वीसी संजय कुमार मीणा ने मंगलवार की रात में कार्यभार ग्रहण कर लिया। हापुड़‍ के डीएम बनाए गये अभिषेक पांडे ने संजय कुमार मीणा को कार्यभार सौंपा । 

 कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मेडा वीसी संजय मीणा ने बताया कि उनकी प्राथमिका शहर के सुनियोजित विकास के साथ सरकार की योजनाओं पर अमल पर लाना होगा। जो भी विकास कार्य चल रहे है उन्हें तय समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा अवैध कॉलोनियों  के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले मेडा अधिकारियों ने तत्कालिन वीसी अभिषेक पांडे को डीएम हापुड़ बनने पर बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts