प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों को बदला
लखनऊ,एजेंसी। प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात को सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। लखनऊ जीआरपी की कमान अब डीजीपी मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को सौंपी गई है। वहीं प्रयागराज जीआरपी के एसपी प्रशांत वर्मा बनाए गए हैं।
इसके अलावा कई जिलों और पीएसी इकाइयों में भी बड़े फेरबदल किए गए हैं। पीलीभीत में तैनात एसपी अविनाश पांडे को लखनऊ स्थित पीएसी एसएसएफ की शाखा में सेनानायक बनाया गया है। उनकी जगह अब प्रयागराज रेलवे के एसपी अभिषेक यादव को पीलीभीत का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
मुख्य तबादले एक नजर में रोहित मिश्रा- डीजीपी मुख्यालय से एसपी रेलवे लखनऊ, प्रशांत वर्मा- एसपी रेलवे प्रयागराज, अविनाश पांडेय- एसपी पीलीभीत से सेनानायक, पीएसी एसएसएफ लखनऊ शाखा, अभिषेक यादव- एसपी रेलवे प्रयागराज से एसपी पीलीभीत तैनात किया गया है। आरती सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से एसपी फतेहगढ़ तैनात किया गया।
No comments:
Post a Comment