सीईओ जाकिर हुसैन ने कब्जा मुक्त भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण, हदबंदी के दिए निर्देश 

    -वहीं सीईओ का अवैध डेयरी संचालकों को साफ़ संदेश

 तत्काल पशुओं को आबादी से बाहर करें अन्यथा बड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें....

मेरठ। बुधवार को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने लालकुर्ती क्षेत्र के उन इलाकों का दौरा किया। जहां बीते मंगलवार को अवैध पशु डेयरीयो पर बड़ी कार्यवाही की गई और मौके पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाए गए। निरीक्षण के दौरान एई पीयूष गौतम भी मौजूद रहे उन्होंने बताया आज सीईओ लालकुर्ती बकरी मौहल्ला में अवैध पशु डेयरी संचालकों से कब्जा मुक्त करवाई गई भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया वहीं उन्होंने उक्त भूमि पर पड़े मलवा उठाने के निर्देश दिए तथा भूमि की हदबंदी /तारबंदी की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा गया। इसके बाद  हुसैन घोसी मौहल्ला पहुंचे यहां उन्होंने अवैध डेयरी संचालकों से कहा तत्काल पशुओं को आबादी से बाहर करें अन्यथा बड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया आज पुलिस फोर्स किसी कारण वश नहीं मिल पाई है कल से कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

     इस कार्रवाई के बाद स्थानीय  लोगों ने बताया अवैध पशुओं की डेयरी पर हुई कार्रवाई अपने पिछे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न छोड़ दिए हैं, मवेशियों को जब्त नहीं किया गया, परिणाम यह है कि अब आम रास्ता अवरूद्ध कर मवेशियों का दुध दुआ व बेचा जा रहा है और मवेशी इधर उधर सड़कों के मुख्य मार्गों पर आवारा घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कैंट बोर्ड गंदगी से आमजन को राहत देना चाहता है तो इन पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts