आईआईएमटी विवि के 26 छात्र करेंगे आईटीसी में इंटर्नशिप
- प्रतिभावान छात्रों को मिला दुनिया की पांचवी बड़ी कंपनी में करियर बनाने का सुनहरा अवसर
मेरठ। आईआईएमटी विवि के छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में निरंतर चयन होता रहा है। इसी प्रक्रिया में आईआईएमटी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत एमबीए के 26 छात्रों को दुनिया की पांचवी बड़ी कंपनी आईटीसी में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है।
एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी और दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी कंपनी आईटीसी के अधिकारियों ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों का चयन किया है। आईटीसी के अधिकारियों ने कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद एमबीए के 26 छात्रों का चयन आईटीसी के लिए किया है। यह छात्र आईटीसी में इंटर्नशिप कर अपने सृदुढ़ करियर निर्माण का पहला और महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल करेंगे। इंटर्नशिप के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आईटीसी में प्रतिष्ठित नौकरी करने का अवसर भी मिलेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ.मयंक अग्रवाल व कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डायरेक्टर शिवकांत शर्मा ने बताया चयनित छात्रों को विख्यात कंपनी में इंटर्नशिप करने का सुअवर प्राप्त हुआ है जो उनके करियर के लिए मजबूत आधार बनेगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के एचओडी अभिषेक वर्मा सहित राहुल जैन, सुरेंद्र चौहान आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment