नीलकंठ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस नीलकंठ में छात्रों को किये टेबलेट वितरित
मेरठ। नीलकंठ प्राइवेट आई.टी.आई कॉलिज में आज स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किये गए। टेबलेट पाकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
कार्यकम के मुख्य अतिथि नीलकंठ ग्रुप के चैयरमेन ब्रजवीर सिंह एवं डायरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया का स्वागत डायरेक्टर नीलकंठ इंजीनियरिंग कॉलिज डॉ० विशाल कोहली द्वारा बुकै प्रदान कर किया गया।
मुख्य अतिथि चैयरमेन ब्रजवीर सिंह ने कहा कि छात्र टेबलेट और स्मार्ट फोन को अपने शिक्षा कार्यों के लिए उपयोग कर नई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। सोशल मीडिया के प्रयोग से करियर बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। यह आप पर निर्भर है कि इसका उपयोग कैसे करते हैं। इस अवसर पर ग्रुप डॉयरेक्टर नीलकंठ कॉलिज डॉ० पंकज चौधरी, डॉयरेक्टर नीलकंठ विद्यापीठ डॉ० अमित गुप्ता उपस्थित थे।*प्रिंसिपल आई.टी.आई. दीपक कुमार ने बताया कि आई.टी.आई के 29 छात्रों को योजना के तहत टेबलेट वितरित किए गये। कार्यक्रम में कपिल कुमार, शंभू प्रसाद मिश्रा, दीपक कुमार, खुशहाली, आशीष कुमार, सीमा समर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment