अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में बैगलेस डे का आयोजन

 मेरठ। बुधवार को  अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में बैगलेस डे का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने कुकिंग विदाउट फायर के थीम पर स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाया।

व्यंजनों में बच्चों ने दही सैंडविच, भेलपुरी, शिकंजी, तरबूज का जूस, कॉर्न चार्ट, फ्रूट क्रीम, मोजीतो, मिल्कमेड स्वीट, लस्सी आदि व्यंजनों को बनाया। शिक्षकों द्वारा गर्मी में दही के प्रयोग को, शिकंजी के प्रयोग को, व जूस के प्रयोग को करने का सही समय व उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की। बच्चों को दही से मिलने वाले पोषक तत्वों को वह गर्मियों में आने वाले मौसमी फलों से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बच्चों ने इस प्रोग्राम के तहत सहभागिता, कलात्मक शिकण व करके सीखो थीम पर अपने ज्ञान में वृद्धि की। विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य   ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता शर्मा, सुनीता वर्मा, विभूति, रिजवान, कोमल, इंदु शर्मा, सोनिका शर्मा, व कोऑर्डिनेटर प्राची गुप्ता आदि का सहयोग रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ दिव्या भारद्वाज  ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts