आंधी, बारिश का कहर रात भर डटी रही निगम की टीम 

मेरठ। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों में शुक्रवार रात तेज आंधी और बरसात ने कहर मचाया। मेरठ में देर शाम से ही मौसम बदलने लगा। तेज धूलभरी आंधी और बारिश के कारण लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। लेकिन धूलभरी आंधी के कारण वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही कई जगहों पर यूनिपोल गिर गए।

गनीमत रही कि यूनिपोल किसी वाहन पर नहीं गिरे वरना बड़ा हादसा हो जाता। जेसीबी से नगर निगम की टीम ने सीसीएसयू रोड पर गिरे यूनिपोल हटवाए। इसके कारण काफी देर जाम भी लगा रहा।मेरठ में शुक्रवार को शाम से रात तक बारिश होती रही। शहर से देहात तक हुई बारिश ने मौसम में ठंडक का अहसास कराया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को भी कई जगहों पर आंधी, बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को दिन में तापमान 30 डिग्री तक था वो रात को घटकर 27 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं किसानों के लिए यह बारिश कहर वाली है। जिन किसानों की खेतों में फसल पकी खड़ी है बारिश के कारण फसल खेतों में बिछ गई।वही बागों में इस बार काफी बोर आम के पेड़ाें पर आया था किसानों के चेहरे खिल गये थे । लेकिन तेज आंधी ने उनकी खुशियों पर पानी फेर दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts