अंबेडकर जंयती के अवसर पर नगर पालिका परिषद सरधना में कार्यक्रम का आयोजन 

मेरठ। शासन प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में रविवार  को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  की जयंती के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद सरधना में भव्य कार्यक्रम का आयोजन (सबीला बेगम), अध्यक्ष व मोनिका उमराव (अधिशासी अधिकारी ) नगर पालिका परिषद सरधना द्वारा आयोजन कराया गया किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन  सोहनवीर सिंह , द्वारा किया गया। जिसमे ’हमारा संविधान’ हमारा स्वाभिमान’ की टैगलाईन के अर्न्तगत स्वतंत्रता के अमृत काल में  अंबेडकर जी की 135 वी जयंती को  नगर के गणमाननीय नागरिकों , पालिका के  सभासदों /सदस्यों , स्वयं सेवी संस्थाओ, नगर के सम्मानित नागरिकों व पालिका कर्मचारी के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक सूर्य देव त्यागी, दीपक शर्मा ,शावेज अंसारी , मनोज कुमार,  द्वारा अपने विचारों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। 

बाबा साहब जी द्वारा संविधान में उल्लेखित भारत में निवासरत नागरिकों  के अपने देश प्रति मूल कर्तव्य एवं दायित्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसमें विशेष रूप से संविधान का पालन, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का आदर, भारत की संप्रभुता एकता अखंडता की रक्षा आदि पर विशेष रूप से बताया गया । इसी के साथ कुमारी सोहनशी पुत्री सोहनवीर सिंह, द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी पर एक सुंदर प्रस्तुति कविता के रूप में प्रस्तुत की गई जिस पर अधिशासी अधिकारी अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से कुमारी सोहानशी को ₹500 की धनराशि देकर सप्रेम सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अब्दुल कलाम सभागार में वरिष्ठ नागरिक सूर्य देव त्यागी, दीपक शर्मा ,शावेज अंसारी , सभासद शानू जैन,  खालिद अंसारी, राहुल पाल, पिंकी सोम, पारुल सिरोही, महेश्वरी ,शालिनी सैनी, विमला अरोड़ा, उमा त्यागी ,प्रेमलता सक्सेना, इंदिरा जाटव, अमित कुमार ,मोहित कुमार, एवं पालिका स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts