आरजीपीजी में पेरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन 

 मेरठ।लोकसत्य बुधवार को आरजीपीजी कॉलेज के चित्रकला विभाग में छात्राओं के प्रोग्रेशन, कक्षा में बेहतर प्रदर्शन एवं आंतरिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन को उनके अभिभावकों से अवगत कराने के लिए पैरेंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बीए द्वितीय सेमेस्टर, बीए चतुर्थ सेमेस्टर, बीए षष्ठम सेमेस्टर की छात्राओं के अभिवावक चित्रकला विभाग में  उपस्थित हुए। सर्वप्रथम छात्राओं की उनकी क्लास में उपस्थिति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा आंतरिक परीक्षा में लिखी गई कॉपियां एवं उनके अंक अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिन मेधावी  छात्राओं ने थ्योरी और प्रैक्टिकल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहद अच्छे मार्क्स प्राप्त किए, उन्हें भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया गया। जो छात्राएं किसी कारण वश इस वर्ष अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई उनकी कमियों पर बात करते हुए अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया कि वो बच्चें को अच्छा करने के लिए घर पर प्रेरित करें। विभाग की इंचार्ज प्रो.अर्चना रानी ने छ्त्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विभाग की समस्त शिक्षिकाओं को बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts