केडी ठाकुर "कैसा प्यार-कैसा इश्क" बॉलीवुड मूवी से करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू
मेरठ। कलाकार केडी ठाकुर अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस और येलो मीडिया के बैनर तले बनने जा रही बॉलीवुड मूवी कैसा प्यार कैसा इश्क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह फिल्म उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ, आगरा, लखनऊ, मथुरा, बनारस इत्यादि जगह पर शूट की जाएगी। इस फिल्म कि शूटिंग की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड निर्देशिका ममता सैनी करेंगी, और साथ में द लेजेंड्स आरएमएस भी करेंगे। इस फिल्म के डीओपी कमल हंस रहेंगे, जिनके बहुत सारे प्रोजेक्ट्स इंडस्ट्री में बहुत पहले ही आ चुके हैं। और इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर गुरमीत दीवान रहेंगे। और मेक अप आर्टिस्ट व कास्टिंग डायरेक्टर शौर्य अरोड़ा रहेंगे। बातचित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि कलाकार के डी ठाकुर पहले भी बहुत सारी पंजाबी एलबम्स शॉर्ट फिल्म इत्यादि में काम कर चुके हैं, और उन्होंने पहले बहुत काम सीखा है. एक ऑडिशन के द्वारा ही इनका चयन किया गया है इस मूवी के लिए। और अप्रैल माह में ही इस मूवी की शूटिंग प्रारंभ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment