पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे सी सी एस यू के छात्र
शव यात्रा निकल नाले में दफनाया
मेरठ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतरे। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से आतंकवादियों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली।
रविवार को छात्र नेता विनीत चपराणा के नेतृत्व में सीसीएसयू के गेट पर जमा हुए। इसके बाद मिलकर आतंकवाद का पुतला जलाया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के छोटे गेट के पास स्थित एक गंदे नाले में प्रतीकात्मक शवों को दफनाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन में शामिल कई छात्र गंदे नाले में उतर गए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता विनीत चपराना ने इस अवसर पर भारत सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की पुरजोर मांग की है।
इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान तेरा नाश हो जैसे नारे लगाए। इसके बाद प्रतीकात्मक शवों को नाले में दफनाया। छात्रों ने इन शवों पर आतंकवादियों के पोस्टर भी लगाए हुए थे। इस मौके पर रजत ठाकुर, आशु गोस्वामी, नितिन मलिक, सोपिन गुर्जर, सौरभ राजपूत, दिवाकर सैनी रहे।
No comments:
Post a Comment