मामूली विवाद में किशोर पर तान दी पिस्टल 

मामला पुलिस की पकड़ आया निकला कुछ और ...

मेरठ।थाना टी पी नगर में एक नाबालिग को पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की गई। इस मामले से पहले एक मामूली सा विवाद हुआ था इसी बीच किशोर को डराने के लिए पिस्टल निकाली गई। हालांकि बाद में पिस्टल का सच कुछ और सामने आया। जो पिस्टल किशोर पर तानी थी वह लाइटर था।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार महावीरजी नगर निवासी प्रक्षाल जैन 23 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा। पहले पेट्रोल भराने को लेकर बाइक सवार युवक से विवाद हो गया। आरोप है युवक ने पिस्टल निकालकर प्रक्षाल पर तान दी। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी वहां से भाग निकला। प्रक्षाल के भाई आरजव की तरफ से टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।वाहन का नंबर उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए शनिवार को दबिश डाली और उसे हिरासत में लिया।

पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपी को पकड़ने के लिए खोजा गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान वीर पार्चा निवासी आलोक विहार ब्रह्मपुरी के रूप में हुई।

उसने बताया जो पिस्टल उसने प्रक्षाल पर तानी थी, वह लाइटर है। अचानक विवाद हुआ और उसने प्रक्षाल को डरा दिया। हालांकि वो केवल एक लाइटर था बल्कि पिस्टल नहीं। ऐसे में पुलिस ने उसका चालान किया।

थाना प्रभारी का कहना है आरोपी का 151 में चालान करते हए 41 के नोटिस पर छोड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts