दंगल के दौरान जातिसूचक शब्दों को लेकर दाे पक्ष आमने सामने
पार्षद समेत 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ।मेरठ में दंगल के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खड़ौली में दंगल के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की गई। पीड़ित सत्येंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सत्येंद्र ने बताया कि वह गांव में हो रही दंगल देखने गया था।
वहां पार्षद पति अनवर सैफी और उनका पुत्र दानिश सैफी मनमानी कर रहे थे। जब सत्येंद्र दानिश के पास गया, तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं। इसके बाद उस पर मारपीट की गई।मामले में करीब 100-150 लोग भी शामिल हो गए। सभी ने सत्येंद्र पर हमला किया और फिर मौके से फरार हो गए। दानिश ने पीड़ित को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने छह नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment