पुलिस ने दबोचा हथियारों के सौदागरों को
व्हाटसएप के माध्यम से करते हथियारों की सप्लाई
30 हजार में खरीदकर 50 हजार में बेचते थे पिस्टल, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास पांच अवैध पिस्टल ,मैग्जीन व कारतूस को बरामद किया
मेरठ। मेरठ पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरूरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जो तीस हजार में हथियारों को खरीदकर पचास हजार में बेचते थे।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी व्हाट्सएप पर हथियारों की फोटो भेजकर ग्राहकों से डील करते थे।वे 30 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर 40 से 50 हजार रुपए में बेचते थे। पुलिस को काफी समय से सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी।पुलिस ने आरोपियों के नंबर को सर्विलांस पर लेकर उनके व्हाट्सएप की जांच की। पूछताछ में कंकरखेड़ा के आदित्य और लिसाड़ी गेट के शावेज दोनों ने बताया कि वे मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, दिल्ली और हरियाणा में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे।पुलिस ने आरोपियों से पांच अवैध पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और जल्द ही उन्हें जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment