आईटीआई, जीटीबी, ऋषभ और जीटीबी रेड सेमीफाइनल में
मेरठ। जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आईटीआई, जीटीबी, जीटीबी रेड और ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में जगई बनाई है।
बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए। पहले मैच में आईटीआई की टीम ने 25.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसमें रोहित ने 39, अभिनव ने 37 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में वैभव व उज्जवल ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई रेड की टीदम 27.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई। आईटीआई ब्लू ने 6 रन से जीत प्राप्त की। इसमें उज्जवल 40, सौहार्थ ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में रोहित ने दो विकेट लिए। दूसरे मैच में जीटीबी रेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम ने 22.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसमें राघव ने 42 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में दक्ष ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी की टीम ने 28.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाकर मैच जीता। इसमें अब्दुल ने 40, दक्ष ने 37 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कार्तिक ने 3 व प्रसंग ने 3 विकेट लिए। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आज शुक्रवार को सीनियर वर्ग के मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच शनिवार व रविवार को खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment