के.एल. इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र की आनंदमय शुरुआत

मेरठ। मंगलवार को के.एल. इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र का आरंभ अति मनमोहक सजावट और हर्षोल्लास के साथ किया गया। पहले दिन नन्हे बच्चे अपनी मदर के साथ स्कूल आए, जहाँ स्नेह पूर्ण सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर कई रोचक गतिविधियों का भी आयोजन हुआ जिनमें कलर डैबिंग, स्क्रिबलिंग, ओरिगेमी हैंड प्रिंटिंग जैसी क्रिएटिव एक्टिविटीज शामिल थीं। इन एक्टिविटीज के साथ-साथ बच्चों को पिनअप टैग्स मिले और उन्होंने गिगल एंड गूफी फेसेस तथा मिनी बास्केट बॉल का भी आनंद लिया। बच्चों ने इन गतिविधियों में बड़े उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया।कक्षा में शिक्षकों ने बच्चों की डायरी में वेलकम कार्ड लगाकर नए सत्र में उनका स्वागत किया व शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर  ने  संबोधित करते हुए छात्रों को अपने लक्ष्य को पूरा करने और उन्हें हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts