डी मोंटफोर्ट एकेडमी को मिला “अकादमिक लीडर अवार्ड”
बिजनौर । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, नवीन शिक्षण विधियों और प्रभावी शैक्षणिक नेतृत्व के लिए डी मोंटफोर्ट एकेडमी बिजनौर को प्रतिष्ठित “अकादमिक लीडर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान मेरठ के जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह द्वारा विद्यालय की उप प्रधानाचार्या नीना पांडे को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर दिया गया। यह उपलब्धि संस्था के सतत प्रयासों और गुणवत्ता-आधारित शिक्षा प्रणाली को मान्यता प्रदान करती है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा एवं एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. के.के. शर्मा ने इसे संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया और शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानदंड बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।डी मोंटफोर्ट एकेडमी परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और इसे भावी प्रयासों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया।
No comments:
Post a Comment