निर्देाष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के  लिए शहर में निकाली गयी   मशाल  पद यात्रा 

 जनप्रतिनिधियों से लेकर महिलाए मशाल पद यात्रा में हुई शामिल  

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर द्वारा एक शोक और शांति से परिपूर्ण मशाल पद यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा महानगर अध्यक्ष  विवेक रस्तोगी के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में एक दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना, उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करना और आतंकवाद के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराना था
 शांति मशाल पद यात्रा का प्रारंभ मेरठ के ऐतिहासिक काली पलटन मंदिर से हुई, जहां  बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय   नागरिकों का जनसैलाब उमड़ा ।”रास्ते भर प्रतिभागियों ने मशालें हाथों में लेकर शांति पूर्वक चले,यात्रा के दौरान न तो कोई राजनीतिक नारा लगाया गया और न ही किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न हुई, जिससे यह संदेश गया कि आतंकवाद के विरुद्ध देश एकजुट है। शहीद स्मारक पर पहुँच कर सभी प्रतिभागियों ने दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए  2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और सामूहिक  शांति पाठ किया ।प्रार्थना इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार भी व्यक्त किए।
पदयात्रा में शामिल प्रमुख नेताओं में महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के साथ-साथ मेरठ के  सांसद अरुण गोविल, विधान परिषद सदस्य  धर्मेन्द्र भारद्वाज,  महापौर हरिकांत अहलूवालिया  पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल  कमल दत्त शर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल  व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक   गीता शर्मा सहित महिला मोर्चा की पूरी टीम। गजेंद्र शर्मा  नरेन्द्र उपाध्याय  महेश बाली  सुनील वाधवा बीना वाधवा महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा युवा मोर्चा  अध्यक्ष अंकुर  कुशवाहा  डॉ सतीश शर्मा शास्त्री विशाल भारद्वाज  मीडिया  प्रभारी अमित शर्मा भी शामिल रहे। इन सभी नेताओं ने आतंकवाद की निंदा करते हुए इसे मानवता के विरुद्ध अपराध बताया और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विश्वास जताया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts