मेरठ  कॉलेज में पकड़े गए नौ प्राइवेट नकलची

मेरठ।  सीसीएसयू  द्वारा चल रही  व्यक्तिगत परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार  को मेरठ कॉलेज मेरठ में लगभग मेरठ कालेज के अतिरिक्त 25 अन्य केंद्रों सहित 8 हज़ार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कि प्रथम पाली में लगभग 3500 परीक्षार्थी बैठे व द्वितीय पाली में लगभग 4500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है ।

 दोनों पालियों में वॉच एंड वार्ड में अनुशासन समिति ने गहन तलाशी करके सुबह की पाली में 6 नकलचियों को पकड़ा व द्वितीय पाली में 3 नकलचियों को धर दबोचा। मेरठ कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ अनिल कुमार राठी ने बताया कि आज लगभग 8000 से भी अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए मेरठ कॉलेज पधारे। परीक्षा के दौरान डॉ अनिल राठी के नेतृत्व में गहन तलाशी अभियान चलाया गया जिसके तहत दोनों पालियों में व्यक्तिगत परीक्षा के 9 नकलची रंगे हाथ धरे गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts