बेदाग छवि वाले एडीजी डीके ठाकुर को एसएस
एफ लखनऊ की जिम्मेदारी
प्रयागराज जोन के एडीजी भानु केभास्कर अब मेरठ नए एडीजी
मेरठ।एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर का सोमवार रात को तबादला हो गया। डीके ठाकुर को अब एडीजी एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ महीने बाद वे डीजी के पद पर प्रमोट हो जाएंगे। वहीं, प्रयागराज जोन के एडीजी भानु केभास्कर अब मेरठ नए एडीजी होंगे।
1994 बैच के आईपीएस डीके ठाकुर ने 3 जनवरी 2024 को मेरठ में एडीजी के पद पर ज्वाइन किया था। 15 महीने के कार्यकाल में एडीजी डीके ठाकुर ने जोन में कांवड़ यात्रा के अलावा सभी त्योहार सकुशल संपन्न कराए। पुलिस अधिकारियों में डीके ठाकुर की अलग पहचान है। मेरठ में उनका कार्यकाल बेहद अच्छा रहा। बेदाग छवि के चलते वह लोगों के काफी लोकप्रिय रहे। वे सुबह से लेकर शाम साढ़े तीन बजे तक अपने ऑफिस में बैठकर लोगों की फरियाद सुनते थे। उन्होंने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई। मेरठ से पहले IPS ध्रुवकांत ठाकुर भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड लखनऊ में तैनात थे। उनके कार्यकाल की बात करें तो IPS ध्रुवकांत ठाकुर राजधानी लखनऊ के कमिश्नर के पद पर तैनात रह चुके हैं। लखनऊ के एसएसपी और डीआईजी के पद पर तैनात रहे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में काम किया है।वहीं, अब मेरठ के एडीजी बनाए गए भानु भास्कर 1996 बैच के आईपीएस हैं। वे अब तक प्रयागराज के एडीजी थे।
No comments:
Post a Comment