नारियल फोड़कर
कैंट विधायक ने  किया
 किया सड़क निर्माण का लोकार्पण 

 मेरठ । मंगलवार को  कैंट विधानसभा में कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से बागपत रोड ऋषि नगर (रुपये 11.2लाख) व रोहटा रोड के शोभपुर (रुपये 21.10 लाख) में सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण नारियल फोड़ कर व रिबन काट कर किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष  भोपाल प्रजापति, पार्षद कविता राही,पार्षद सुमित बैरागी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। उन्होने कहा विकास कार्य सतत जारी रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts