टीकाकरण के लिए धर्मगुरुओं के बैठक
मेरठ। गावी जीरो डोज इंप्लीमेंट प्रोग्राम के तहत पीसीआई इंडिया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिला मेरठ के धर्म गुरुओं के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 2 चिल्ड्रन और झिझक वाले परिवारों को धर्मगुरुओं के माध्यम से समझ करके उनके बच्चों का टीकाकरण कराना था। इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम के द्वारा की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि शहर काजी साहब रहे।
बैठक का संचालन करते हुए पीसीआई इंडिया के सीएसओ कोऑर्डिनेटर प्रवीण कौशिक ने आज की इस बैठक के उद्देश्य और टीकाकरण के विषय में सभी धर्म गुरुओं को सटीक जानकारी देना है जिस से हर वर्ष लाखों के संख्या में बच्चे इन बारह जानलेवा बीमारियों की चपेट में आने से बचाया जा सके। गावी संस्था के कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने और समुदाय में टीकाकरण प्रति झिझक वाले परिवारों और जीरो डोजर बच्चों को जागरूक करने और उनका टीकाकरण करवाने के लिए प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी के साथ साथ समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों को टीकाकरण के विषय में सही और सटीक जानकारी प्रदान कराकर समुदाय में फैल रही भ्रांतियों को दूर किया जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के विषय में बताते हुए अवगत कराया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहा है जिस का सभी को लाभ उठाना चाहिए। धर्म गुरुओं के द्वारा पूछे गए सवालों का जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा उत्तर दे कर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
शहर काजी के द्वारा साफ सफाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया कि जो विभाग सफाई के लिए जिम्मेवार है और उनकी गैरजिम्मेदाराना कार्य की वजह से अगर कोई बीमारी फैलती हाइब्तो उनपर कार्यवाही होनी चाहिए।
नजमुन्निशा डीएमसी यूनिसेफ ने बच्चों में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के विषय में सभी धर्मगुरुओं को जानकारी दी। उसी के साथ कौन से टीके से कौन सी बीमारी से बचाव होता है ये भी बताया गया।
सभी ने हाथ उठा कर स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं को सहयोग देने का आश्वासन दिया और पोलियो की तरह ही इन बीमारियों को भी देश से बाहर करने का आश्वाशन दिया।
अंत में cso द्वारा सभी उपस्थित धर्म गुरुओं को सकारात्मक सहयोग के साथ हार्दिक धन्यवाद दिया गया ।
No comments:
Post a Comment