व्यापारी की गोली मारकर हत्या 

 नाली में मिला शव , पांच किलोमीटर मिली स्कूटी 

मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के भूड़‍बराल में पांच दिन से लापता एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। उसका नाली के पास मिला। जबकि उसकी स्कूटी शव से पांच किलोमीटर दूर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेजते हुए जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

 भूड़बराल निवासी इरफान की  भूड़बराल में उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर के नाम से फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि इरफान 3 अप्रैल की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। तबसे घरवाले लगातार उसे तलाश रहे थे।पुलिस में मिसिंग कंप्लेन भी कराई थी। आज सोमवार सुबह उसका शव  महरौली मार्ग पर बंबे के पास मिला है। पुलिस की सहायता से शव को बंबे से निकाला गया। शव  बुरी तरह फूल चुका था । आशंका है कि गोली मारकर, चाकू से गोदकर हत्या की गई है।

पुलिस ने लापता इरफान का पता लगाने के लिए 2 दिन पहले 3 लोगों को हिरासत में लिया था। इसमें 1 महिला और 2 पुरुष थे। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही थी। पुलिस जब तक लापता उद्यमी को तलाश पाती, उससे पहले उसकी लाश मिली है।मृतक इरफान की 4 बेटी और 2 बेटे हैं। पिता की हत्या से सभी का रो रोकर बुरा हाल है। लाश देखकर लग रहा है कि बेहद बर्बरता से हत्या की गई है। लाश का चेहरा कुचला हुआ है। आंखें भी कुचली हुई लग रही हैं। वहीं पीठ पर गोली का निशान और शरीर पर चाकूओं से गोदने के निशान हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस की 3 टीमें जांच में लगी

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि थाना परतापुर में 2 दिन पहले कुछ लोगों ने इरफान नामक 50 साल के व्यक्ति के मिसिंग की शिकायत की थी। तभी से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। जांच में कुछ लोगों के नाम सामने आए। जिसका परिजनों ने पैसे के लेनदेन का शक जाहिर किया था।जांच के दौरान मृतक की स्कूटी मिली थी। आज उसका शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इरफान कॉपर वायर का काम करता था। इरफान का उसके पार्टनर के साथ बिजनेस में रुपयों के लेनदेन का मामला सामने आया है। एसपी सिटी के निर्देशन में पुलिस 3 टीमें केस की जांच में लगी हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts