भाजपा पार्षद ने नगर निगम के ड्राइवर को मारी गोली
कई थानों का फोर्स माैके पर, निगम के ड्राइवरों ने पार्षद को पीटा
मेरठ। गुरुवार को वार्ड नंबर 18 के भाजपा पार्षद रविंद्र ने निगम के ड्राइवर पर पिस्टल से हमला कर दिया। हमले में गोली लगने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। भीड़ में आरोपी पार्षद को मौके से पकड़ लिया। वहीं उसके साथी मौके से भाग गए। ड्राइवरों पार्षद की पिटाई कर दी।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई थानों की पुलिस-फोर्स माैके पर पहुंची है।
सूरजकुंड डिपो पर गुरुवार सुबह वार्ड 18 से भाजपा पार्षद रविंद्र ने निगम के ड्राइवर अविनाश पुत्र रतन कुमार को गोली मार दी। गोली पैर में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। भीड़ में आरोपी पार्षद को मौके से पकड़ लिया। वहीं उसके साथी मौके से भाग गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुवार सुबह वार्ड 18 सरायकाजी से भाजपा पार्षद रविंद्र सिंह की डिपो प्रभारी राजेश कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा कर अलग दिया। मगर पार्षद जाते-जाते डिपो प्रभारी राजेश को धमकी दे गए।पार्षद ने धमकी दी कि तुझे सबक सिखाकर रहूंगा। थोड़ी देर बाद पार्षद रविंद्र अपने साथ दो से तीन लोगों के साथ फिर से डिपो पर पहुंच गया। जब वह पहुंचा तब डिपो प्रभारी राजेश नगर निगम की गाड़ियों के ड्राइवरों से बात कर रहे थे।
रविंद्र ने अपने साथियों संग मौके पर पहुंचकर सरेआम पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। पार्षद ने आठ राउंड फायरिंग की। इस बीच एक गोली लावड़ निवासी ड्राइवर अविनाश के पैर में जा लगी। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई।कुछ देर बाद में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना से गुस्साए ड्राइवरों ने पार्षद को पकड़ लिया। उसकी पिस्टल छीनकर उसकी जमकर पिटाई की। फिर ड्राइवरों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे। जाम खुलवाया और मामले को शांत कराया।
सूचना पर टीपी नगर, सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी पार्षद व घायल ड्राइवर को लेकर जिला अस्पताल आ गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पार्षद हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment