घुड़चढ़ी समारोह में फायरिंग शराबी युवकों ने गाड़ी तोड़ी, वारदात के बाद फरार
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव में एक घुड़चढ़ी समारोह के दौरान हुई फायरिंग का मामला सामने आया है। थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 21 तारीख की है, जब पड़ोसी गांव छबड़िया के कुछ युवक नीटू के भाई महेश की घुड़चढ़ी में आए थे। शराब के नशे में धुत युवकों ने नाचते हुए गाड़ी पर चढ़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद से आरोपी उनकी रेकी कर रहे हैं। आज फिर आरोपियों ने उनके घर पर हमला किया। पीड़ित ने बताया कि दबंग आरोपी अब फैसले का दबाव बना रहे हैं। परिवार को अपनी जान का खतरा है। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment