डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई विशेष नामांकन अभियान के संचालन हेतु जनपद स्तरीय बैठक

मेरठ । मंगलवार  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में विशेष नामांकन अभियान के संचालन हेतु जनपद स्तरीय बैठक आहूत की गई।

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालयों में नामांकन बढाये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने कहा कि समस्त प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूप से अभिभावको व छात्रो से संपर्क कर जीआईसी/जीजीआईसी में नामांकन के लिए प्रेरित करें। उन्होने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत होने वाले कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण करें। इस अवसर पर बीएसए आशा चौधरी सहित जीआईसी/जीजीआईसी के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts