आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन
मेरठ। मेरठ कॉलेज के विधि विभाग मैं प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना की जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधि विभाग के प्रोफेसर एच.एस. राय ने बताया कि यह भारत सरकार की एक राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य देश के कम आय वाले लोगों के लिए ₹ 5 लाख तक की निशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना। इस सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थी को गरीबी रेखा से नीचे जिसकी वार्षिक आय 2.4 लाख से कम हो या अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति का हो अथवा उसके पास कोई पक्का आवास नहीं होना चाहिए। शहरी क्षेत्र के कूड़ा उठाने वाले, भिक्षुक,घरेलू कार्य करने वाला, स्ट्रीट वेंडर, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक,सफाई कर्मचारी, रिक्शा-ठेला चलाने वाले इत्यादि लाभार्थी हो सकते हैं।
यह सुविधा परिवार के सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ भारत में कहीं भी उठाया जा सकता है। इस योजना के साथ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत डिजिटल हेल्थ पासबुक बनाया जाता है जिसका उद्देश्य सामाजिक स्वास्थ्य के 50 वर्षो का ट्रैक रिकॉर्ड रखना जिसका उद्देश्य समन्वित डिजिटल स्वास्थ्य का आधारभुत ढांचा विकसित करना जिसके द्वारा कुशल सुलभ, समावेशी, किफायती, सुरक्षित तथा समय से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर चिकित्सा समिति के संयोजक डा. दयानंद द्विवेदी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक पहल तथा विकसित भारत की दिशा मे बढाया गया महत्वपूर्ण कदम है जो करीब 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारो को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा चुकी है। इसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 29 अक्टूबर 2024 को 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए उसकी आय या सामाजिक स्थिति निरपेक्ष ₹5 लाख की निशुल्क स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत की है। जिससे समाज के सभी वर्गो को इसका लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योजना की जानकारी पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाने मे सहायता पहुंचाना है। इस अवसर पर प्रो. कामेश्वर प्रसाद, प्रो. प्रवीण दुवलिश, प्रो. एम.पी. वर्मा, प्रो. सचिन शर्मा,प्रो द्वारिका प्रसाद तथा छात्र-छात्रा इत्यादि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment