मानव तस्करी के मामले में महिला गिरफ्तार
मवाना में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त कार्रवाई
मेरठ। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और मवाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मवाना के इकराम नगर मोहल्ले की रहने वाली मुस्कान पत्नी एहसान के रूप में हुई है।
स्पेशल सीजेएम न्यायालय ने आईटीपी एक्ट की धारा 3/4/5/6/7/8 के तहत महिला की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मवाना थाना पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के घर पर छापेमारी की।थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के अनुसार, गिरफ्तार महिला मुस्कान को 7 अप्रैल को स्पेशल सीजेएम न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्रवाई सेक्शन 70 के अरेस्ट वारंट के तहत की गई है।
No comments:
Post a Comment