पहलगाम जगन्य हत्या के विरोध में बंद रहा खैर नगर बाजार 

 मेरठ। कश्मीर के पहलगाम में हुई जगन्य हत्या के विरोध में गुरूवार को   खैर नगर बाजार शाम तक बंद रहा। जिस प्रकार कश्मीर में  निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसमें दवा व्यापारियों सहित बाजार के अन्य व्यापारियों में काफी रोष था जिस कारण आज खैर नगर बाजार को सुबह से शाम तक बंद रखा गया। 

 दवा व्यापारियों ने  प्रधानमंत्री गृहमंत्री और रक्षा मंत्री  से मांग की गई है कि इस देश से आतंकवाद को खत्म किया जाए और पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए जिससे भविष्य में ऐसे हत्याकांड की पूर्णावर्ती ना हो और पूरे विश्व को एक संदेश जाए कि भारत देश कोई कमजोर नहीं है ।इस आक्रोश बंद में बाजार के 90% से भी ज्यादा व्यापारी साथ रहे। जिसमें मुख्य रूप से रजनीश कौशल ,राजीव ग्रोवर, हेमंत बंसल, आशाब अंसारी, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा ,मोइनुद्दीन गुड्डू, अरबाज,ओवैस, फरमान, अजय गुप्ता ,सुनील ,मनजीत कोचर, मोहित आहूजा, पीयूष आहूजा, टीटू ,डिम्पी, राजेश, सोनू, राकेश ,अमित आदि । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts