मेडिकल कॉलेज मेरठ में अग्नि सुरक्षा को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। अग्नि सुरक्षा सप्ताह मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें अग्नि से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा।
प्रतियोगिता के माध्यम से, छात्र अग्नि सुरक्षा के महत्व को समझेंगे और अपने परिवार और समुदाय में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे। उपरोक्त प्रतियोगिता में नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों द्वारा विभिन्न उपविषयों जैसे "आग लगने के कारण और रोकथाम", "फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग", "अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा", और "आपातकालीन निकासी योजना" पर कुल 21 सुंदर और सूचनात्मक पोस्टर बनाये गये।प्रतियोगिता के पोस्टरों का मूल्यांकन डॉ नेहा सिंह, आचार्या, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, आचार्या शाइनी पी. सी.,नर्सिंग विभाग, और मिस ब्लेसी मरियम मैथ्यू, सह-आचार्य,, मेरट द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता दिव्या गुप्ता, जीएनएम प्रथम वर्ष, द्वितीय विजेता अनुष्का, जीएनएम,तृतीय वर्ष, और तृतीय विजेता पोयम, बी.एससी.नर्सिंग सातवां सेमेस्टर और हर्षदा सिंह, एम.एससी.नर्सिंग प्रथम वर्ष रहे ।विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्य डॉ. बालमणी बोस ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से लाभकारी होती हैं, बल्कि जीवन रक्षक जानकारी को भी रोचक तरीके से प्रस्तुत करने का अवसर देती हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने अग्नि सुरक्षा के प्रति छात्रों में नई सोच और जागरूकता का संचार किया। नर्सिंग कॉलेज भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य, रेजीडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरा-मेडिकल स्टाफ, छात्र-छात्राये एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग को पोस्टर प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
No comments:
Post a Comment