उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
ओवर लोडिंग, लो-वोल्टेज, विद्युत कटौती आदि से, उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात
मेरठ। बिजली उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि से उपभोक्ताओं को लाभ मिलने वाला है। मेरठ क्षेत्र में उपकेन्द्र पर क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसका फायदा मेरठ व बागपत के उपभोक्ताओं को मिलेगा ।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहनने बताया कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। क्षमतावृद्धि के तहत मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, राहवती अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मवाना की क्षमता 10 एम०वी०ए० से बढ़ाकर 15 एम०वी०ए०, इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र इब्राहिमपुर माजरा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बडौत की क्षमता 10 से बढ़ाकर 15 एम.वी.ए., 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र असारा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बडौत की क्षमता 5 एम0वी0ए0 से बढाकर 10 एम.वी.ए., 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र हस्तिनापुर रोड मवाना, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मवाना की क्षमता 10 एम.वी.ए. से बढाकर 15 एम.वी.ए. कर दी गई है।
इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र दोघट, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, बडौत की क्षमता 10 एम.वी.ए. से बढाकर 15 एम.वी.ए., 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र अगवानपुर, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मवाना की क्षमता 10 एम.वी.ए. से बढाकर 15 एम.वीए., 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र परीक्षितगढ टाउन, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मवाना की क्षमता 5 एम0वी0ए0 से बढाकर 10 एम0वी0ए0, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र उद्योगपुरम-2, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, मेरठ की क्षमता 10 एम0वी0ए0 से बढाकर 15 एम0वी0ए0, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नारंगपुर, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मवाना की क्षमता 15 एम0वी0ए0 से बढाकर 20 एम0वी0ए0, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सैनी, अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-चतुर्थ, मेरठ की क्षमता 10 एम0वी0ए0 से बढाकर 15 एम0वी0ए0, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कोताना रोड बडौत, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बडौत की क्षमता 20 एम0वी0ए0 से बढाकर 25 एम0वी0ए0, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मुण्डाली, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ, मेरठ की क्षमता 10 एम0वी0ए0 से बढाकर 15 एम0वी0ए0, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बना औद्योगिक, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मेरठ की क्षमता 10 एम0वी0ए0 से बढाकर 15 एम0वी0ए0 तथा मेरठ क्षेत्र के ही अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र डौलचा, अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बागपत की क्षमता 10 एम०वी०ए० से बढ़ाकर 15 एम0वी0ए0 कर दी गई है।
प्रबन्ध निदेशक ने बतया कि उपरोक्त विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि होने से जहॉ उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ओवर-लोडिंग, लो-वोल्टेज, विद्यंुत कटौती आदि से निजात मिलेगी, वही दूसरी ओर उपभोक्ताओं को की जा रही विद्युत आपूर्ति मे गुणात्मक सुधार संभव हो सकेगा। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अनुरक्षण कार्य मे तेजी लाकर, मेन्टीनेन्स के कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाये, जिससे ग्रीष्म ऋतु में, विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होनें कहा कि विद्युत आपूर्ति मे कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment