सी सी एस यू में शुरू हुई बॉलीवुड फिल्म कैसा प्यार कैसा इश्क की शूटिंग
मेरठ। शहर के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बॉलीवुड फिल्म कैसा प्यार कैसा इश्क की शूटिंग प्रारंभ हुई। जिसको अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस और बी एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
इस बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग प्रारंभ कर दी गई है,और इस फिल्म की शूटिंग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चार से पांच दिन तक चलेगी।इस फिल्म को राशपाल सिंह बराड़ और राहुल पासी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के मुख्य किरदार शहीद खान, पूजा कौशल व अमनप्रीत गिल है और निर्देशक ममता सैनी व सहायक निर्देशक, शैलेश सेम, गुरमीत दीवान,गुंजन गेरा इत्यादि है और प्रोफेशनल मेक अप आर्टिस्ट शौर्य अरोड़ा व लखवीर सिंह है, व इस फिल्म की शूटिंग के दौरान,मुख्य रूप से सहायक पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के डायरेक्टर प्रशांत सिंह जी, मनीष सिंह मनि, शिवा सीड,टिंकू वैद विराट सहारनपुरिया राहुल कुमार,सनी कुमार इत्यादि मौजूद रहे।बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेमा और ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
No comments:
Post a Comment