डी मोंटफोर्ट एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस
बिजनौर । डी मोंटफोर्ट एकेडमी में बुधवार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनकी रचनात्मकता और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया।
कक्षा 1-5 के छात्रों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने ग्लोबल वॉर्मिंग, पेड़ों का महत्व और स्वच्छता जैसे विषयों पर सुंदर व सार्थक पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने बीजों के प्रकार, उनके महत्व और उनसे होने वाले पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीज बोने की गतिविधि में भाग लेकर प्रकृति से जुड़ाव का अनुभव किया और यह सीखा कि हर छोटा कदम एक बड़े बदलाव की ओर ले जा सकता है।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनने और हर संभव प्रयास करने की प्रेरणा दी।शैक्षणिक निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें पर्यावरण की रक्षा हेतु निरंतर सक्रिय रहने का संदेश दिया।यह आयोजन नन्हे छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके भीतर जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना भी जागृत करने वाला सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment