जाट: टच किया में उर्वशी ने दिखाए जबरदस्त लटके-झटके
मुंबई। ख्यातनाम टॉलीवुड निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की आगामी 10 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली जाट का पहला गीत जारी कर दिया गया है। सनी देओल स्टारर एक्शन ड्रामा ने अपने प्रमोशनल कंटेट की बदौलत अच्छा बज क्रिएट कर लिया है। निर्माताओं ने एक नया और शानदार ट्रैक ‘टच किया’ रिलीज किया। ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पर फिल्माए गए इस गाने में उनके शानदार डांस मूव्स को एक एनर्जेटिक बीट के साथ दिखाया गया है।
इस गाने को कुमार ने लिखा है। इसे साधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने आवाज दी है। जैसी कि उम्मीद थी थमन ने एक ऐसा डांस नंबर दिया है जो निश्चित रूप से धूम मचा देगा। बता दें साल 2013 में सनी की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ आई थी। इसमें उर्वशी ने सनी की पत्नी का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। अब एक बार फिर से उर्वशी, सनी की फिल्म में हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि वह सिर्फ गाने में हैं या उनका और भी रोल है।
फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष की भी अहम भूमिका है। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यलमनचिली और टीजी विश्व प्रसाद जैसे मेकर्स ने सपोर्ट दिया है। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सनी इस फिल्म के साथ करीब डेढ़ साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment