के. एल. स्कूल के जूनियर विंग में नई छात्र परिषद का गठन
मेरठ। जागृति विहार के एल इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 1 से 5 के छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चयन प्रक्रिया के विविध चरणों को पार करने के पश्चात वेदांत प्रेम खरे जूनियर हेड बॉय, एली जैन जूनियर हेड गर्ल, सौरिश नेगी जूनियर वाइस हेड बॉय तथा आराध्या गुप्ता जूनियर वाइस हेड गर्ल ने अपनी शेष टीम के साथ कार्यों को निष्ठा पूर्वक करने की शपथ ली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गरिमा सिंह (एडिशनल कमिश्नर, मेरठ) का स्वागत विद्यालय के वाइस चेयरमैन तेजेंद्र खुराना ने करते हुए डायरेक्टर मनमीत खुराना, हरनीत खुराना एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर के साथ दीप प्रज्वलन किया।
स्वागत नृत्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के मध्य शानदार परेड करते हुए मंच पर उपस्थित छात्र परिषद के साथ चारों सदनों के कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज इत्यादि को मुख्य अतिथि एवं वाइस चेयरमैन ने बैज पहनाकर शपथ दिलाई। विगत सत्र के हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने नवगठित छात्र परिषद को मशाल देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा नव चयनित हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment