वक्फ की संपत्ति से बैकडोर से पैसा कमा रहे मुसलमान
मेरठ पहुंचे ओपी राजभर, बोले- 22 साल तक यूपी में नहीं लौटेगा विपक्ष
मेरठ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक ओमप्रकाश राजभर रविवार को मेरठ पहुंचे। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
ओपी राजभर ने कहा कि विपक्ष को यूपी में सरकार बनाने के लिए 22 सालों का इंतजार करना पड़ेगा। इससे पहले वो वापस आने वाले नहीं। यूपी में कुर्सी मिलने वाली नहीं है। देश में भी विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं कि वो पुन: वापस आ जाएं।पहलगाम अटैक पर शोक जताते हुए कहा कि दुखद घटना है। सरकार पूरी तरह उन आतंकवादियों के खिलाफ लगी है। गहन जांच चल रही है जैसे जानकारी हो रही है आतंकवादियों पर एक्शन हो रहा है।कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति, धर्म नहीं होता। लेकिन जो उन्होंने किया वो अक्षम्य है। पूरा देश हमलावरों को जवाब देने के लिए एकजुट है।वक्फ बोर्ड का विरोध करने वालों पर कहा कि वक्फ की संपत्ति यानि अल्लाह की संपत्ति। तो अल्लाह की संपत्ति को बेचकर धन इकट्ठा करने वाले लोग, जिन्हें अपनी भाषा में अमीर मुसलमान कहा जाता है। जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अपने कब्जे में लेकर बेचकर बैकडोर से पैसा इकट्ठा करते हैं।कहीं उस संपत्ति पर होटल बना दिया, कहीं कांप्लेक्स बना दिया। उसका किराया करोड़ों में आता है और बताते हैं 5 हजार रुपया। बाकी पैसा तो उनके खातों में जा रहा है। अमीर मुसलमान गरीब मुसलमानों के दुश्मन हैं।एक कोई मुस्लिम महिला या गरीब मुसलमान का नाम बताएं जिसकी मदद वक्फ बोर्ड की संपत्ति को बेचकर की गई हो। ये संशोधन गरीब मुसलमानों, महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। विपक्ष के लोग सपा, बसपा, कांग्रेस, आप वाले हैं जो मुसलमानों को बरगलाते हैं। अशिक्षित मुसलमानों को बरगलाकर धरना, प्रदर्शन कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment