के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पृथ्वी दिवस पर दिया धरा संरक्षण का संदेश
मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में पृथ्वी दिवस पर छात्रों को ईको क्लब ने विविध गतिविधियों के माध्यम से धरा को संरक्षण करने का संदेश दिया गया।
के. जी. के छात्र इस अवसर पर हरे रंग के परिधान पहन कर आए तथा हरियाली का संदेश देते हुए अपने शिक्षकों के साथ सुंदर क्राफ्ट बनाएं ताे वहीं कक्षा 1-2 के छात्रों ने विशेष प्रार्थना सभा आयोजित कर’ मंतजी ।ततंल ’नामक फैंसी ड्रेस शो प्रस्तुत किया यह कार्यक्रम तीन रचनात्मक
श्रेणियों रीसायकल बिन, जंक रोबेटिक तथा प्लास्टिक वॉरियर्स में विभक्त था जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण अनुकूल वस्तु का प्रयोग करते हुए इकाे थीम वाले परिधान पहनकर सुंदर शो प्रस्तुत किया। कक्षा 3-5 ने भी नवकरणीय ऊर्जा की शक्ति के माध्यम से भविष्य को सशक्त बनाने का आवाहन करते हुए सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों के प्रयोग पर जोर दिया। साथ ही कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चाें काे आने वाले भविष्य काे सशक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षित करने व अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment